राघोपुर में बड़ी आपराधिक साजिश नाकाम, भारी हथियारों के साथ एक गिरफ्तार
वैशाली। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर को दहलाने की एक संगठित आपराधिक साजिश को पुलिस ने समय रहते विफल कर दिया। गुप्त सूचना के आधार पर जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र में हुई छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ–जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, 28 नवंबर को पुलिस को इनपुट मिला कि बीरपुर गांव निवासी देवेंद्र राय (पिता प्रदीप राय) ने अपने घर में हथियारों का जखीरा छिपा रखा है। सूचना की पुष्टि के बाद जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष, जिला आसूचना इकाई (DIU) और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छापा मारा।
घर से बरामद हथियारों का जखीरा
छापेमारी में पुलिस को निम्नलिखित अवैध हथियार मिले—
02 देसी रायफल
01 देसी कट्टा
09 जिंदा कारतूस
02 कारतूस के खोखे
बरामदगी के बाद पुलिस ने मौके से गृहस्वामी देवेंद्र राय को गिरफ्तार कर लिया।
जमीन कब्जे को लेकर बड़ी वारदात की साजिश
पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि आरोपी राघोपुर दियारा क्षेत्र में जमीन कब्जाने और आपसी वर्चस्व की लड़ाई में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। उसी उद्देश्य से उसने हथियार इकट्ठा किए थे।
समय रहते कार्रवाई कर पुलिस ने संभावित खूनी संघर्ष को टाल दिया।
एसडीपीओ का बयान
एसडीपीओ सदर-1 सुबोध कुमार ने बताया—
“देवेंद्र राय द्वारा जमीनी विवाद और वर्चस्व संघर्ष के लिए हथियार जमा करने की सूचना मिली थी। एसपी के निर्देश पर संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 2 रायफल, 1 कट्टा और कई कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी ने पूछताछ में हथियार सप्लायर का नाम भी बताया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। बरामद सभी हथियार देसी बनावट के हैं।”
कांड दर्ज, सप्लायर की तलाश जारी
जुड़ावनपुर थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस अब हथियार सप्लाई नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

















