• Home
  • Crime
  • 10 हजार की छात्रवृत्ति से खरीदे मोबाइल से करोड़ों की साइबर ठगी तक: पूर्णिया के राकेश ने ProxyEarth.org से देशभर का डाटा किया लीक, STF ने दबोचा
Image

10 हजार की छात्रवृत्ति से खरीदे मोबाइल से करोड़ों की साइबर ठगी तक: पूर्णिया के राकेश ने ProxyEarth.org से देशभर का डाटा किया लीक, STF ने दबोचा

तीन दोस्तों की तिकड़ी ने साइबर अपराध की दुनिया में ऐसा नेटवर्क खड़ा किया कि देशभर के नागरिकों की निजी और संवेदनशील जानकारियाँ खतरे में पड़ गईं। बिहार एसटीएफ को सूचना मिली थी कि इस साइबर गिरोह का सरगना पूर्णिया जिले का रहने वाला है। इसके बाद एसटीएफ ने जाल बिछाकर पूर्णिया से राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसके एक सहयोगी रोहन कुमार को भी दबोचा गया है, जबकि तीसरा आरोपी रौनक कुमार मिश्रा अब भी फरार है, जिसकी तलाश तेज कर दी गई है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान राकेश कुमार (पिता- दीपक मंडल) के रूप में हुई है, जो डिमिया छत्रजान, श्रीनगर चौक, दीवानगंज थाना मुफ्फसिल, जिला पूर्णिया का रहने वाला है। एसटीएफ और साइबर पुलिस की संयुक्त टीम ने उसके घर पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और संदिग्ध सामग्री बरामद की।

छापेमारी के दौरान 9 मोबाइल फोन, एप्पल कंपनी का टैबलेट, एप्पल मैकबुक, असूस लैपटॉप, कई बैंकों की पासबुक, एटीएम कार्ड, नकद 2 लाख 80 हजार रुपये तथा Trust Wallet में 194,670.95 डॉलर (भारतीय मुद्रा में लगभग 1 करोड़ 75 लाख 20 हजार 300 रुपये) बरामद किए गए।

डिवाइसों के तकनीकी अवलोकन के बाद राकेश कुमार के खिलाफ पूर्णिया साइबर थाना कांड संख्या 96/25 दर्ज किया गया है। उस पर बीएनएस की कई धाराओं, आईटी एक्ट, अनरेगुलेटेड डिपॉजिट स्कीम एक्ट 2019 और इंडियन टेलीकॉम एक्ट की धाराओं के तहत गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

छात्रवृत्ति से शुरू हुआ साइबर अपराध का सफर

पुलिस पूछताछ में राकेश ने खुलासा किया कि उसने वर्ष 2021 में मैट्रिक पास करने के बाद छात्रवृत्ति में मिले 10 हजार रुपये से रेडमी स्मार्टफोन खरीदा था। उसने मैट्रिक की पढ़ाई उच्च विद्यालय चांदी रजीगंज से की थी, जबकि इंटरमीडिएट की पढ़ाई वर्ष 2023 में गुलाबचंद्र साह कॉलेज, रानीपतरा से पूरी की।

राकेश ने बताया कि उसके पिता राजमिस्त्री थे और परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी। इसी कारण उसने सोशल मीडिया के जरिए पैसे कमाने के तरीके सीखने शुरू किए। वर्ष 2021 में ही उसने व्हाट्सएप, टेलीग्राम और इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाया।

शुरुआत में उसने टेलीग्राम पर “Rakesh X Official” नाम से चैनल बनाकर ऑनलाइन गेम प्रमोशन से जुड़े स्क्रीन रिकॉर्डेड वीडियो डालने शुरू किए, जिससे उसके फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स तेजी से बढ़ने लगे। इसी दौरान उसे कई गेमिंग एप्स के प्रमोशन के बदले मोटी रकम मिलने लगी।

क्रिप्टोकरेंसी, डार्क नेट और फर्जी खातों का खेल

राकेश ने पुलिस को बताया कि उसे मिलने वाली रकम क्रिप्टोकरेंसी में आती थी, जिसे वह डार्क नेट के जरिए भारतीय मुद्रा में बदलता था। इसके बाद वह पूर्वी चंपारण के गोविंदगंज थाना क्षेत्र के रोहन पांडेय द्वारा उपलब्ध कराए गए अवैध बैंक खातों और सिम कार्डों के माध्यम से पैसे की निकासी करता था।

ProxyEarth.org से देशभर का डाटा लीक

तेजी से पैसा कमाने के लिए राकेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर ProxyEarth.org नामक वेबसाइट खरीदी। इस वेबसाइट के लिए उसने टेलीग्राम ग्रुप @DDC_Group के जरिए संपर्क में आए एक ऑनलाइन व्यक्ति से API खरीदी और वेबसाइट तैयार की।

जांच में सामने आया है कि इस वेबसाइट पर किसी का मोबाइल नंबर डालते ही उस व्यक्ति की पूरी निजी जानकारी सामने आ जाती थी। इस तरह देश के हजारों नागरिकों का संवेदनशील डाटा लीक कर उसे बेचा गया, जिससे राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा पर गंभीर खतरा पैदा हुआ।

फिलहाल एसटीएफ और साइबर पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की भी जांच कर रही है। फरार आरोपी रौनक मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।

Releated Posts

ED की छापेमारी के बाद सुर्खियों में यूपी के यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी, घर से लैंबोर्गिनी–BMW समेत 5 लग्ज़री कारें जब्त

कुछ साल पहले साइकिल से चलने वाला यूट्यूबर कैसे बना करोड़ों की संपत्ति का मालिक? जांच के घेरे…

ByByAjay ShastriDec 19, 2025

मोतीपुर अंचल कार्यालय में निगरानी का छापा: नाज़िर 8 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

जमीन से जुड़े काम के एवज में मांगी थी घूस, कार्रवाई से अंचल कार्यालय में मचा हड़कंप मुज़फ्फरपुर…

ByByAjay ShastriDec 19, 2025

बेतिया में एटीएम लूट से हड़कंप: गैस कटर से काटकर SBI ATM से 12.52 लाख रुपये उड़ाए

आधी रात वारदात, पुलिस गश्ती और बैंकिंग सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल पश्चिम चम्पारण जिले के बेतिया शहर…

ByByAjay ShastriDec 19, 2025

दूध लेने जा रहे अधेड़ पर अंधाधुंध फायरिंग

राम के घर के सामने हुई वारदात, जमीनी रंजिश में तीन पर आरोप बेगूसराय जिले में बेखौफ अपराधियों…

ByByAjay ShastriDec 19, 2025

बेगूसराय में निगरानी का बड़ा एक्शन: जिला कल्याण पदाधिकारी और नाजिर 1800 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

पटना से पहुंची निगरानी टीम की कार्रवाई से प्रशासन में मचा हड़कंप, विशेष न्यायालय में होगी पेशी बिहार…

ByByAjay ShastriDec 19, 2025

बेगूसराय–खगड़िया ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़, 3.340 किलो हाई क्वालिटी स्मैक बरामद

अंतरजिला और अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़े होने के संकेत, 6 मुख्य सदस्यों की पहचान बेगूसरायबेगूसराय और खगड़िया जिले…

ByByAjay ShastriDec 18, 2025

कटिहार में शराब तस्करी का खुलासा: उदामारेखा गांव में झाड़ियों में मिली शराब, ग्रामीणों ने की लूटपाट

कटिहार जिले में शराब तस्करी का मामला सामने आया है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदामारेखा गांव के समीप…

ByByAjay ShastriDec 18, 2025

थावे दुर्गा मंदिर में बड़ी चोरी: मां दुर्गा के आभूषण और लॉकर से नकदी ले उड़े चोर, पुलिस जांच तेज

गोपालगंज जिले के विश्वप्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर में देर रात हुई चोरी की वारदात ने पुलिस-प्रशासन के साथ-साथ…

ByByAjay ShastriDec 18, 2025

भवन निर्माण विभाग के निदेशक गजाधर मंडल के खिलाफ एसवीयू ने बरामद की करोड़ों की अवैध संपत्ति

भागलपुर/पटना।विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने भवन निर्माण विभाग के निदेशक, गुणवत्ता अनुश्रवण (उत्तर), गजाधर मंडल के ठिकानों पर…

ByByAjay ShastriDec 17, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top