मोतिहारी।
बिहार के मोतिहारी जिले में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ देर रात ऐसा बड़ा अभियान चलाया कि तस्करों का पूरा नेटवर्क हिल गया। एसपी स्वर्ण प्रभात के सख़्त निर्देश पर रक्सौल डीएसपी मनीष आनंद के नेतृत्व में गठित विशेष जांच टीम (SIT) ने कार्रवाई करते हुए एक थार गाड़ी से 9 किलो 178 ग्राम चरस बरामद की और छह अंतरराष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इस कार्रवाई में थार वाहन के साथ एक बाइक को भी जब्त किया है। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग दो करोड़ रुपये आंकी जा रही है। यह खेप नेपाल से बिहार होते हुए देश के अन्य हिस्सों तक पहुंचाए जाने की तैयारी में थी।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
बंगाली वर्मा (इटावा, उत्तर प्रदेश),
अशोक अग्रवाल (राजस्थान),
टीकमचंद गोयल (राजस्थान),
मेघराज साह (नेपाल),
सर्वजीत तुरकौलिया (मोतिहारी)
और कमलदेव राय (रक्सौल)
के रूप में की गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार नेपाली तस्कर मेघराज साह के पास नेपाल में चरस निर्माण से जुड़े ठोस सबूत मिले हैं। जांच के दौरान ऐसे दस्तावेज भी सामने आए हैं, जो नेपाल में बैठे कुछ वरीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से सांठगांठ की ओर इशारा करते हैं। इस खुलासे के बाद मामला बेहद संवेदनशील और गंभीर हो गया है।
यह कार्रवाई हरैया थाना क्षेत्र में कस्टम ऑफिस के सामने की गई। इसके बाद तस्करों की निशानदेही पर सुगौली थाना क्षेत्र से अन्य आरोपियों को भी दबोचा गया। SIT लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मोबाइल डेटा, लॉजिस्टिक्स रिकार्ड और फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन की बारीकी से जांच की जा रही है।
मोतिहारी पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई सिर्फ स्थानीय तस्करों तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट के बड़े सरगनाओं तक पहुंचने का रास्ता खुला है। पुलिस अब सबूतों की कड़ियां जोड़कर पूरे गिरोह को जड़ से खत्म करने की तैयारी में जुटी है।
फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस का साफ कहना है कि ड्रग तस्करी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

















