नवादा जिले में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत राशि नहीं मिलने से हजारों जीविका दीदियों का आक्रोश बुधवार को फूट पड़ा। सिरदला बाजार स्थित जीविका कार्यालय का घेराव करते हुए महिलाओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई।
प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों से पहुंची महिलाओं का आरोप है कि योजना के तहत उन्हें दो से तीन महीनों से लगातार आश्वासन दिया जा रहा था, लेकिन न तो उनके आवेदन ऑनलाइन किए गए और न ही उन्हें किसी तरह की योजना राशि दी गई। कुछ महिलाओं को यह कहकर भी टाल दिया गया कि वे जीविका समूह की सदस्य नहीं, बल्कि फेडरेशन से जुड़ी हैं—इसलिए उन्हें लाभ नहीं दिया जा सकता।
स्थिति तब बिगड़ गई जब महिलाएं आक्रोश में कार्यालय के अंदर घुस गईं। आरोप है कि इस दौरान जीविका कार्यालय के कर्मचारी बिना किसी स्पष्टीकरण के मुख्य गेट में ताला लगाकर फरार हो गए। दीदियों ने बताया कि एरिया कोऑर्डिनेटर राजकुमार भी मौके से निकल गए।
प्रदर्शन में शामिल मंजू दीदी, रंजू दीदी, बबीता, रंजना, सविता, रीता समेत 15 पंचायतों की महिलाओं ने कहा कि वे वर्ष 2011 से जीविका समूह से जुड़ी हैं, लेकिन इसके बावजूद लगभग 1100 महिलाओं को योजना के लाभ से वंचित कर दिया गया है।
महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे सड़क पर उतरकर जाम लगाएंगी और बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगी।
वहीं, एरिया कोऑर्डिनेटर राजकुमार ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मामला निराधार है और जांच होने पर सच्चाई सामने आ जाएगी। फिलहाल, महिलाएं अपने मुद्दों पर डटी हुई हैं और विरोध जारी है।

















