• Home
  • Crime
  • पटना में ऑपरेशन ‘लंगड़ा’ की बड़ी सफलता: नौबतपुर–जानीपुर सरहद पर कुख्यात राकेश कुमार एनकाउंटर में घायल, एक फरार
Image

पटना में ऑपरेशन ‘लंगड़ा’ की बड़ी सफलता: नौबतपुर–जानीपुर सरहद पर कुख्यात राकेश कुमार एनकाउंटर में घायल, एक फरार

पटना के नौबतपुर और जानीपुर थाना सीमा पर बुधवार की रात अपराध जगत को हिला देने वाला एनकाउंटर सामने आया। बिहार पुलिस की स्पेशल टीम ने कुख्यात अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन लंगड़ा” के तहत बड़े गैंगस्टर राकेश कुमार को गोली लगने के बाद काबू में कर लिया। इस मुठभेड़ ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

कैसे हुआ एनकाउंटर?

सूत्रों के अनुसार, जानीपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में देर रात पुलिस की टीम जब दबिश देने पहुंची, उसी समय कुख्यात राकेश कुमार ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए फायरिंग की, जिसमें राकेश कुमार (36 वर्ष, निवासी पिपरा) के पैर में गोली लगी और वह मौके पर गिर पड़ा।

उसके साथ मौजूद दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस की विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है।

पुलिस ने कब्जे में लेकर भेजा अस्पताल

घायल राकेश को पुलिस ने तत्काल अपनी गिरफ्त में लेकर अस्पताल भेजा। उसे एम्स पटना में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

क्या मिला घटनास्थल से?

पुलिस ने मौके से बरामद किया—

  • एक देसी कट्टा
  • जिंदा कारतूस
  • अपराधियों द्वारा इस्तेमाल की गई बाइक

FSL टीम भी देर रात मौके पर पहुंची और वैज्ञानिक तरीके से सबूत इकट्ठा किए।

कई संगीन मामलों में था वांछित

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि राकेश कुमार कई गंभीर मामलों में वांछित था, जिनमें शामिल हैं—

  • लूट
  • रंगदारी
  • फायरिंग
  • जानलेवा हमला
  • स्थानीय कारोबारियों को धमकाना

उसके खिलाफ संगीन मामलों की एक लंबी फाइल पुलिस खंगाल रही है।

एसएसपी और वरीय अधिकारी मौके पर

मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पटना एसएसपी सहित कई वरीय अधिकारी रातों-रात मौके पर पहुंच गए। इलाके को सील कर दिया गया और हर दिशा से सुरक्षा बढ़ा दी गई।

पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी फुलवारीशरीफ, दीपक कुमार, ने बताया:
“राकेश लंबे समय से पुलिस के रडार पर था। उसके गैंग को तोड़ने के लिए ऑपरेशन लंगड़ा के तहत गुप्त कार्रवाई कई दिनों से चल रही थी।”

फरार साथी की पहचान हुई, गिरफ्तारी जल्द

पुलिस ने फरार अपराधी की पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित की गई है। इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है।

पुलिस की सख्त चेतावनी

पुलिस सूत्रों ने कहा कि यह ऑपरेशन केवल शुरुआत है।
“अपराध करोगे तो कानून का हथौड़ा गिरेगा—या तो लंगड़ा बनेगा या सलाखों के पीछे जाएगा।”

इलाके में अलर्ट

घटना के बाद नौबतपुर, जानीपुर और आसपास के इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस हर संदिग्ध पर कड़ी निगाह रखे हुए है।

राहुल कुमार की रिपोर्ट

Releated Posts

ED की छापेमारी के बाद सुर्खियों में यूपी के यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी, घर से लैंबोर्गिनी–BMW समेत 5 लग्ज़री कारें जब्त

कुछ साल पहले साइकिल से चलने वाला यूट्यूबर कैसे बना करोड़ों की संपत्ति का मालिक? जांच के घेरे…

ByByAjay ShastriDec 19, 2025

मोतीपुर अंचल कार्यालय में निगरानी का छापा: नाज़िर 8 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

जमीन से जुड़े काम के एवज में मांगी थी घूस, कार्रवाई से अंचल कार्यालय में मचा हड़कंप मुज़फ्फरपुर…

ByByAjay ShastriDec 19, 2025

बेतिया में एटीएम लूट से हड़कंप: गैस कटर से काटकर SBI ATM से 12.52 लाख रुपये उड़ाए

आधी रात वारदात, पुलिस गश्ती और बैंकिंग सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल पश्चिम चम्पारण जिले के बेतिया शहर…

ByByAjay ShastriDec 19, 2025

दूध लेने जा रहे अधेड़ पर अंधाधुंध फायरिंग

राम के घर के सामने हुई वारदात, जमीनी रंजिश में तीन पर आरोप बेगूसराय जिले में बेखौफ अपराधियों…

ByByAjay ShastriDec 19, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top