पटना।
जनशक्ति जनता दल (JJD) में बड़ा सियासी और संगठनात्मक कदम उठाते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष कुमार रेणु को पार्टी के सभी पदों से निष्कासित कर दिया है। संतोष रेणु पर बिहार पुलिस में बहाली के नाम पर पैसे लेने का गंभीर आरोप लगा है।
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने रविवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह जानकारी सार्वजनिक की। उन्होंने कहा कि संतोष कुमार रेणु ने बिहार पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 1 लाख 45 हजार रुपये की अवैध वसूली की है, जो किसी भी सूरत में माफी योग्य नहीं है।
तेज प्रताप यादव ने अपने बयान में कहा कि
“बिशेश्वर राय जी एक बेहद नेकदिल और सज्जन व्यक्ति हैं, लेकिन हमारी ही पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा उनसे बिहार पुलिस में बहाली कराने के नाम पर पैसे लेना घिनौना अपराध है।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संतोष रेणु ने सिर्फ एक ही नहीं, बल्कि अन्य कई लोगों से भी झूठे वादों के जरिए काम करवाने के नाम पर पैसे वसूले, जिसकी शिकायतें पार्टी नेतृत्व तक पहुंची थीं।
तेज प्रताप यादव ने स्पष्ट किया कि पार्टी की केंद्रीय अनुशासन समिति ने इन आरोपों और पार्टी विरोधी गतिविधियों को गंभीरता से लेते हुए संतोष कुमार रेणु को तत्काल प्रभाव से पार्टी के सभी पदों से निष्कासित करने का फैसला लिया है।
अपने बयान में तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा कि संतोष कुमार रेणु यादव समाज से आते हैं और उन्होंने यादव समाज के लोगों के साथ भी धोखाधड़ी कर पैसे लेने का काम किया है, जिसे समाज और खासकर युवा वर्ग कभी माफ नहीं करेगा।
उन्होंने आगे कहा कि इसी कारण संतोष कुमार रेणु को यदुवंशी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से भी निष्कासित किया जाता है।
इस कार्रवाई के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है और जनशक्ति जनता दल में इसे अब तक की सबसे बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई माना जा रहा है।















