Bihar Election 2025:
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी चरम पर है। लंबे मंथन और विवादों के बाद महागठबंधन ने आखिरकार सीएम फेस की घोषणा कर दी है। महागठबंधन के दलों ने सर्वसम्मति से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है, जबकि मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया है। एक अन्य दल से भी एक और डिप्टी सीएम बनाए जाने की संभावना है, जिस पर अभी फैसला होना बाकी है।
सीएम फेस तय होने के साथ ही अब चुनावी प्रचार का बिगुल बज चुका है। आज से (शुक्रवार) तेजस्वी यादव चुनावी मैदान में उतर रहे हैं और पहले दिन पांच विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं करेंगे।
इसी बीच राजद ने अपना नया कैंपेन सॉन्ग भी लॉन्च कर दिया है, जिसमें तेजस्वी यादव को “बदलाव की आंधी” बताते हुए जनता से “एक मौका देने” की अपील की गई है।


















