जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बेगूसराय श्री तुषार सिंगला के निर्देशानुसार आज दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को जिला नियोजनालय, बेगूसराय एवं स्वीप (SVEEP) कोषांग के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया।

इस दौरान टीम द्वारा शहर के विभिन्न मॉल, प्रतिष्ठानों एवं दुकानों में जाकर आम जनों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। लोगों को बताया गया कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा अधिकार है और प्रत्येक मतदाता को निर्भीक एवं निष्पक्ष रूप से मतदान करना चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने “सबका वोट, सबका अधिकार” का संदेश देते हुए आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 में सभी पात्र मतदाताओं से 6 नवंबर 2025 को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
इस अवसर पर पोस्टर, स्लोगन और नारे के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया। उपस्थित कर्मियों ने शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का संकल्प भी लिया।
जिला प्रशासन का यह अभियान जिले में मतदाता जागरूकता को और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो रहा है।
– अजय शास्त्री, संवाददाता

















