बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। अधिकांश एग्जिट पोल जहां एनडीए सरकार की वापसी का संकेत दे रहे हैं, वहीं राजद नेता और राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई सुनील सिंह ने एक विवादित बयान देकर सियासी भूचाल ला दिया है।
सुनील सिंह ने कहा कि अगर मतगणना में किसी तरह की गड़बड़ी या धांधली हुई, तो बिहार की सड़कों पर “नेपाल जैसा नजारा” देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने इस बार बदलाव के लिए वोट किया है और 2025 में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नई सरकार बनने जा रही है।
उन्होंने 2020 के चुनावों का हवाला देते हुए कहा कि तब भी मतगणना घंटों तक रोकी गई थी और कई सीटों पर परिणाम प्रभावित किए गए थे। यदि इस बार भी वैसी स्थिति बनी तो आरजेडी कार्यकर्ता और जनता चुप नहीं बैठेंगे।
इस बयान पर सत्ताधारी एनडीए ने तीखा पलटवार किया है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि यह बयान साबित करता है कि राजद को अपनी हार साफ दिख रही है, इसलिए वह जनता को भड़काने की कोशिश कर रही है।
इससे पहले सुनील सिंह ने एग्जिट पोल पर भी सवाल उठाते हुए लिखा था— “EXIT POLL देखकर ऐसा लगता है कि देश के अधिकांश चौथे स्तंभ की हालत वेश्यावृत्ति करने वाले से भी बदतर स्थिति में पहुँच चुकी है।” इस पोस्ट पर भी व्यापक विवाद खड़ा हुआ था।


















