खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र स्थित रोहियामा जीरो माइल के पास गुरुवार को एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें जिला प्रशासन की स्कॉर्पियो ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार मां मंजू देवी और उनका बेटा छोटू रजक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता आनंदी रजक गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज निवासी आनंदी रजक अपनी पत्नी मंजू देवी और बेटे छोटू रजक के साथ बेलदौर के चोढली गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही वे रोहियामा जीरो माइल पहुंचे, तभी जिला प्रशासन लिखी हुई स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक में तेज रफ्तार से टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो पर बैठे पदाधिकारी मौके से फरार हो गए। हादसे की खबर मिलते ही मृतक छोटू रजक और मंजू देवी के परिजन मौके पर पहुंचे और आक्रोशित होकर रोहियामा जीरो माइल पर सड़क जाम कर दिया।
पीड़ित परिवार का कहना है कि
जिला प्रशासन की लापरवाही से उनका पूरा परिवार बिखर गया है,
उन्हें मुआवजा दिया जाए,
दोषी पदाधिकारी पर कड़ी कार्रवाई हो,
और परिवार को सरकारी नौकरी दी जाए।
छोटू रजक के भाई सिंटू रजक ने बताया कि तीनों लोग शादी समारोह में जा रहे थे, लेकिन रास्ते में हुई इस दुर्घटना ने उनके परिवार की जिंदगी उजाड़ दी।
प्रशासन स्थल पर पहुंचकर सड़क जाम हटाने के प्रयास में जुटा है।
















