दुबई एयर शो के दौरान भारतीय तेजस फाइटर एयरक्राफ्ट के क्रैश होने की घटना ने अंतरराष्ट्रीय विमानों की टीमों को भी झकझोर दिया। इस हादसे के तुरंत बाद भी कार्यक्रम को सामान्य रूप से जारी रखने के फैसले पर अमेरिकी वायुसेना के पायलट और दुबई में अमेरिकी टीम के लीडर मेजर टेलर फेमा हिएस्टर ने कड़ा ऐतराज जताया है।
मेजर हिएस्टर ने न सिर्फ अपना शो नमांश के सम्मान में कैंसिल किया, बल्कि आयोजकों को भी फटकार लगाते हुए कहा कि किसी दुर्घटना के बाद शो को ऐसे जारी रखना अनैतिक है।
उन्होंने कहा—
“लोग कहते हैं ‘Show must go on’… ये ठीक भी है, लेकिन याद रखिएगा, आपके चले जाने के बाद भी कोई ऐसा ही कहेगा।”
क्रैश के बाद भी सामान्य माहौल पर आपत्ति
अमेरिकी पायलट ने कहा कि उनके लिए यह यकीन करना मुश्किल था कि तेजस के क्रैश के तुरंत बाद—
कमेंट्री पहले की तरह जोश से हो रही थी
लोगों की तालियां पहले जैसी ही थीं
और आयोजकों ने माहौल को “नॉर्मल” दिखाने की कोशिश की
मेजर हिएस्टर ने कहा कि जिस जगह अभी-अभी एक हादसा हुआ हो, वहां उसी तरह तालियों और उत्साह का माहौल अनुचित है।
नमांश को दी श्रद्धांजलि
उन्होंने भारतीय पायलट नमांश के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी एयर शो में पायलट सिर्फ प्रदर्शन नहीं करते, बल्कि अपनी जान जोखिम में डालकर उड़ान भरते हैं। इसलिए ऐसे किसी हादसे के बाद सम्मान और संवेदना दिखाना ज़रूरी है।
सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
US पायलट द्वारा शो रद्द करने और आयोजकों पर सवाल उठाने का यह वीडियो और बयान सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। लोग उनकी संवेदनशीलता और पेशेवर नैतिकता की सराहना कर रहे हैं।

















