Bihar Vidhansabha Chunav 2025:
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच महागठबंधन ने 28 अक्टूबर को अपना चुनावी घोषणा पत्र (मैनिफेस्टो) जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है।
नेता प्रतिपक्ष एवं मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव इस अवसर पर गठबंधन के सभी घटक दलों के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी करेंगे।
राजद और महागठबंधन के अन्य दलों के नेताओं के अनुसार, यह मैनिफेस्टो उन सभी घोषणाओं और वादों का समग्र रूप होगा, जिन्हें तेजस्वी यादव ने हाल के दिनों में जनता के सामने रखा है।
इसके साथ ही गठबंधन की ओर से कुछ नए वादे और प्राथमिकताएं भी शामिल की जाएंगी, ताकि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला एक व्यापक विज़न पेश किया जा सके।


















