
लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सामाजिक सहयोग और मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए साई की रसोई संस्था की ओर से जरूरतमंद छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया। व्रतियों ने साई की रसोई के सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया और संस्था की निरंतर प्रगति की कामना की। साई की रसोई के सदस्य प्रवीण कुमार, नितेश रंजन और ज्ञानी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन परिवारों तक सहयोग पहुँचाना है जो आर्थिक तंगी के बावजूद श्रद्धा और विश्वास के साथ छठ महापर्व मनाने की तैयारी करते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में सहयोग और एकता की भावना मजबूत होती है तथा लोकआस्था के पर्व को और व्यापक रूप से मनाने की प्रेरणा मिलती है।रसोई के सदस्य सुमित कुमार और वैभव अग्रवाल ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि विभिन्न इलाकों की 90 जरूरतमंद छठव्रतियों के बीच साड़ी, सूप, नारियल, सूखा फल, अगरबत्ती, गन्ना, अदरक, हल्दी, मूली, मौसमी फल, डाभ, नींबू सहित अन्य पूजन सामग्री का वितरण किया गया।साई की रसोई के खाद्य मंत्री पंकज कुमार ने कहा कि संस्था ने पिछले छह वर्षों में न केवल जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया है, बल्कि कई राहत कार्यों, जरूरतमंद बेटियों की शादी में सहयोग जैसे कार्य भी करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज में मानवीय मूल्यों को बनाए रखना और हर वर्ग तक सेवा की भावना पहुँचाना है।रौनक अग्रवाल,कुंदन गुप्ता,शंकर ने बताया कि संस्था हर वर्ष छठ पूजा के दौरान जरूरतमंद व्रतियों की मदद के लिए इस तरह की पहल करती है क्योंकि छठ जैसे पर्व हमें ये सिखाती है कि समाज में कोई भी व्यक्ति अपनी आस्था को संसाधनों की कमी के कारण अधूरा न छोड़े। कार्यक्रम में विशेष रूप से पंकज कुमार, नितेश रंजन, वैभव अग्रवाल, आदिश, रौनक अग्रवाल, सुमित कुमार, प्रवीण कुमार, आहान गुप्ता, अंकित, सौम्या, हितेश,अभिषेक, कुंदन गुप्ता,शंकर,विक्की भाटिया सहित कई अन्य सदस्य मौजूद थे।
अजय शास्त्री, संवाददाता
















