बेगूसराय जिला परिवहन कार्यालय (DTO) में कार्यरत तीन प्रवर्तन अवर निरीक्षकों—नीरज कुमार सिंह, नीरज कुमार और मनोज कुमार—पर लापरवाही और अनुशासनहीनता का गंभीर आरोप लगा है। जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) ने इन तीनों अधिकारियों को ज्ञापांक 6803/दिनांक 02.12.2025 के माध्यम से कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मिले अनुपस्थित
जानकारी के अनुसार, 02 दिसंबर 2025 को अपराह्न 3:30 बजे परिवहन विभाग, बिहार, पटना द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) बैठक के दौरान DTO ने आवश्यक कार्यवश तीनों प्रवर्तन अधिकारियों को बुलाना चाहा। लेकिन उस समय तीनों बिना किसी पूर्व सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए।
DTO ने नोटिस में स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति के कार्यालय से अनुपस्थित रहना सरकारी कर्मी के दायित्वों के विपरीत है और यह कृत्य लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता को दर्शाता है।
दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश
नोटिस में तीनों अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे पत्र प्राप्ति के दो दिनों के भीतर यह बताएं कि किस परिस्थिति में वे कार्यालय से अनुपस्थित थे। साथ ही DTO ने यह भी पूछा है कि उनके इस कृत्य के लिए क्यों न उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी को प्रतिवेदन कर दिया जाए।

वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी गई प्रतिलिपि
मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी प्रतिलिपि
उप सचिव, परिवहन विभाग, बिहार, पटना
जिला पदाधिकारी, बेगूसराय
को भी सूचनार्थ भेजी गई है।
यह कार्रवाई विभाग द्वारा अनुशासन बनाए रखने और सरकारी दायित्वों में लापरवाही बर्दाश्त न करने की स्पष्ट नीति को दर्शाती है।

















