बेगूसराय।
प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी, कंकौल में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 के दूसरे दिन जिले के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों और संस्थानों से आए 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में चल रहा यह उत्सव सोमवार को समापन समारोह के साथ संपन्न होगा।
कार्यक्रम की शुरुआत दामिनी मिश्रा की भावपूर्ण शास्त्रीय संगीत प्रस्तुति से हुई, जिसने सभागार में मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कला और संस्कृति व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास का मजबूत आधार हैं और बेगूसराय की जमीन ऐतिहासिक रूप से कला-संस्कृति की समृद्ध परंपरा को समेटे हुए है।
जिला कला संस्कृति पदाधिकारी श्याम सहनी ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय उत्सव में समूह लोकगीत, समूह लोकनृत्य, एकल गायन, कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकला, वक्तृता और नवाचार विज्ञान सहित कई विधाओं में युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक गौरव कुमार पाठक ने अपनी कविता और गीतों के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से किया, जिससे कार्यक्रम और अधिक आकर्षक बन गया। दिन भर विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं।

इन प्रतिभागियों ने किया शानदार प्रदर्शन
शास्त्रीय एकल गायन: मुस्कान कुमारी
एकल लोक गायन: आरती कुमारी, मुस्कान कुमारी, कशिश कुमारी, अंजली कुमारी, सुहानी कुमारी, मंचन कुमारी
एकल वादन (तबला): वेदांत
एकल नृत्य: खुशी कुमारी
समूह लोक नृत्य: निशु कुमारी व उनकी टीम, साक्षी कुमारी व उनकी टीम
साहित्यिक विधाओं में भागीदारी
कविता लेखन: अमन कुमार, मिलपी कुमारी, मुस्कान कुमारी, अभिलाषा कुमारी, संगीता कुमारी
कहानी लेखन: सुमन कुमार, नवीन कुमार, मुस्कान कुमारी
निर्णायक मंडल

विभिन्न विधाओं में मूल्यांकन का दायित्व
कहानी: डॉ. सच्चिदानंद पाठक, शेखर सावंत, सुंदरम गांधी
गायन: डॉ. मनोहर गोपाल, अरविंद पाठक, कविता कुमारी
वादन: दिनेश पाल, अशोक कुमार पासवान
नृत्य: रामू कुमार, सोनी कुमारी
ने संभाला।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में रूपेश कुमार, राजमणि कुमारी, अंजली कुमारी, मनोज कुमार और सौरभ कुमार का योगदान सराहनीय रहा। दूसरे दिन के कार्यक्रम ने यह स्पष्ट कर दिया कि बेगूसराय के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और सही मंच मिलने पर वे राज्य ही नहीं, देश स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकते हैं।

अजय शास्त्री की रिपोर्ट

















