बिहार: बेगूसराय जिले की सात विधानसभा सीटों पर आए नतीजों में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाँच सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि राजद के खाते में दो सीटें गई हैं।
सबसे पहले बात बखरी सीट की, जहां लोजपा (आर) के उम्मीदवार संजय पासवान ने CPI के सूर्यकांत पासवान को भारी मतों से हराकर जीत दर्ज की।
वहीं बेगूसराय नगर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व विधायक कुंदन कुमार ने कांग्रेस की अमिता भूषण को बड़े अंतर से मात दी। बताया जा रहा है कि इस सीट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का भी दांव लगा हुआ था।
मटिहानी विधानसभा में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। यहां जदयू के राजकुमार को राजद उम्मीदवार नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने लगभग 10,000 मतों से शिकस्त देकर जीत का परचम लहराया।
तेघरा सीट पर एक बार फिर बीजेपी का दबदबा कायम रहा। बीजेपी उम्मीदवार रजनीश कुमार ने CPI के रामरतन सिंह को करीब 36,000 मतों से हराया। रजनीश कुमार इससे पहले खगड़िया और बेगूसराय जिले से एमएलसी रह चुके हैं तथा बिहार विधान परिषद में सरकार के सचेतक भी रहे हैं।
बछवारा सीट से बिहार सरकार में खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कांग्रेस उम्मीदवार गरीबदास को हराकर लगातार अपनी जीत बरकरार रखी।
चेरिया बरियारपुर विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पुत्र अभिषेक आनंद ने राजद प्रत्याशी को 3,500 मतों से मात दी और विधानसभा में प्रवेश किया।
वहीं साहेबपुर कमाल सीट पर राजद के सदानंद समबुद्ध उर्फ ललन यादव ने जीत हासिल कर पार्टी के खाते में दूसरी सीट जोड़ दी।


















