सोशल मीडिया पर रील बनाने का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। इसी चक्कर में कई बार लोग अपनी जान को भी जोखिम में डाल देते हैं। ऐसा ही दर्दनाक हादसा बिहार के गया जिले में हुआ, जहां रील बनाते समय ट्रेन की चपेट में आने से दो किशोरों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पूरा मामला गुरारू-इस्माइलपुर रेलखंड के शंकर बिगहा मंझियामा गांव के पास का है। सोमवार को तीन किशोर रेलवे ट्रैक पर मोबाइल से रील बना रहे थे, तभी दोनों दिशाओं से ट्रेन आने पर वे संभल नहीं सके और हादसे का शिकार हो गए।
मृतकों की पहचान राजीव कुमार (12) निवासी कोंच पाली और गौतम कुमार (14) निवासी परैया खगड़ी बिगहा के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल विपिन कुमार (14) परैया पराणपुर का रहने वाला है। तीनों किशोर छठ पर्व पर अपने मामा सुरेंद्र पासवान के घर आए हुए थे। हादसे के बाद घायल को गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
घटना के बाद गांव में मातम छा गया। परिजनों ने शवों को अपने कब्जे में लेकर अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी। ग्रामीणों ने प्रशासन से रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
















