पटना, बिहार:
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम जनता दल (HAM) के नेता जितन राम मांझी ने राज्य में लागू शराबबंदी को लेकर तीखा बयान दिया है। मांझी ने कहा, “शराबबंदी की नीति तो नेक है, लेकिन सिस्टम बे-लगाम है। गरीब जेल में हैं और तस्कर सिंहासन पर बैठे हैं।”
उन्होंने आरोप लगाया कि शराबबंदी लागू होने के बावजूद तस्करी और अवैध बिक्री लगातार बढ़ रही है, जबकि आम जनता पर ही कार्रवाई होती है। मांझी के इस बयान ने राज्य में शराबबंदी के मुद्दे पर सियासी बहस को फिर से हवा दे दी है।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि मांझी का यह बयान सीधे तौर पर सरकार के कार्यान्वयन और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाता है और आगामी चुनावी परिदृश्य में इसका असर पड़ सकता है।















