बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले सियासी बयानबाज़ी और आरोप-प्रत्यारोप की जंग तेज़ हो गई है। इसी क्रम में धमदाहा से जेडीयू प्रत्याशी और बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पर गंभीर आरोप लगाए।
लेशी सिंह का आरोप है कि पप्पू यादव लगातार उनके बेटे पर झूठे और बेतुके आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं को रात में बंधक बनाने की कोशिश की गई और चुनाव प्रचार के दौरान डराने-धमकाने का खेल चल रहा है।
मंत्री लेशी सिंह ने कड़े शब्दों में कहा— “पप्पू यादव सांसद हैं, लेकिन अगर वे इस तरह की हरकत करेंगे तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता के बीच जाना चुनाव का हिस्सा है, मगर किसी को परेशान करना या व्यक्तिगत टिप्पणी करना बिल्कुल गलत है।”
उन्होंने आगे कहा कि “हार की चिंता और बौखलाहट में राजद और पप्पू यादव ऐसे हथकंडे अपना रहे हैं, लेकिन जनता सब देख रही है और सही जवाब देगी।”
बिहार चुनाव के दूसरे चरण से ठीक पहले नेताओं के बीच यह जुबानी जंग और तीखी होती दिख रही है। अब निगाहें इस बात पर हैं कि पप्पू यादव इन आरोपों का क्या जवाब देते हैं और प्रचार के आखिरी घंटे में यह विवाद कितना गरमाता है।


















