पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने फिर से एक पत्रकार को अपने सरकारी आवास के अंदर बुलाकर दो मिनट बातचीत करने कहा। इस घटना का वीडियो तेज प्रताप यादव के यूट्यूब चैनल पर डाला गया है।
तेज प्रताप का आरोप
वीडियो में तेज प्रताप यादव पत्रकार से पूछते हैं कि उनका मकसद क्या है। पत्रकार ने बताया कि वह राबड़ी देवी के सरकारी आवास खाली करने वाले नोटिस पर रिपोर्ट बना रहे हैं। इस पर तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि यह पत्रकार ‘जयचंद’ के इशारों पर उनके खिलाफ बदनाम करने की साजिश रच रहा है।
तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के सहयोगी संजय यादव को ‘जयचंद’ कहकर निशाना बनाया और आरोप लगाया कि वह महुआ में हरवाने में शामिल था, जहां तेज प्रताप ने अपनी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था और तीसरे नंबर पर रहे थे।
वीडियो का विवरण
वीडियो में तेज प्रताप यादव पत्रकार को धमकी देते नजर आए और कहा—
“जयचंद के कहने पर बदनाम करने आए हैं, रात-दिन यहां खड़ा रहते हैं, जयचंद से पैसा लेकर हमारे खिलाफ साजिश रच रहे हैं।”
इसके बाद तेज प्रताप ने पत्रकार को अपने आवास में बुलाकर दो मिनट बातचीत करने के लिए कहा। उन्होंने बीच-बीच में अपने पुराने विधानसभा बयान का वीडियो भी दिखाया, जिसमें उन्होंने इसी तरह किसी यूट्यूब पत्रकार को पहले भी अंदर बुलाकर बातचीत करने कहा था।
पूर्व घटनाओं का संदर्भ
यह घटना तेज प्रताप यादव के पुराने रवैये की याद दिलाती है, जब उन्होंने पहले भी पत्रकारों को अपने घर के अंदर बुलाकर बातचीत करने कहा था। इस बार भी तेज प्रताप की मंशा और पत्रकार को धमकी देने के तरीके को लेकर आशंका जताई जा रही है।

















