दरभंगा:
बिहार की चुनावी सरज़मीन पर गुरुवार को सियासी तापमान तब और बढ़ गया, जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सीधा हमला बोला।
दरभंगा जिले के गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के कोठराम में आयोजित संयुक्त जनसभा में तेजस्वी यादव ने वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ मंच साझा किया और वीआईपी उम्मीदवार संतोष सहनी के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की।
“बिहारी डरता नहीं, लड़ता है” – तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने अपने भाषण की शुरुआत ही तीखे अंदाज़ में की। उन्होंने कहा,
“अमित शाह हमें धमकी देते हैं कि सबक सिखाएंगे। लेकिन याद रखिए, बिहार का खून डरना नहीं जानता। जब लालू जी ने उनके गुरु आडवाणी जी को गिरफ्तार किया था, तब भी नहीं डरे थे। तो मैं क्यों डरूं? बिहारी झुकता नहीं, लड़ता है।”
तेजस्वी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके नेता चुनाव के वक्त डर दिखाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं, लेकिन अब बिहार के नौजवान धमकी नहीं, नौकरी मांगते हैं।
हर घर से एक को सरकारी नौकरी का वादा
तेजस्वी यादव ने जनता से कहा कि अगर राजद की सरकार बनी, तो हर घर से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
उन्होंने कहा —
“सोचिए, कितना अच्छा लगेगा जब आपके घर का बेटा या बेटी सरकारी नौकरी में लगेगा। हमारे हाथ को मज़बूत कीजिए, ताकि बिहार का भविष्य मज़बूत हो।”
उन्होंने बेरोज़गारी और पलायन को बिहार की सबसे बड़ी समस्या बताया और कहा कि दिल्ली और मुंबई की गलियों में बिहारी नौजवानों का पसीना बह रहा है, लेकिन उनका हक़ यहीं मिलना चाहिए।
तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा,
“भाजपा की सरकार में वादा बहुत हुआ, लेकिन रोजगार ज़ीरो निकला।”
मुकेश सहनी बोले – ‘लालटेन और मछली का गठजोड़ बिहार बदलेगा’
वहीं मंच से वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि अब बिहार का मछुआरा समाज, पिछड़े और वंचित वर्ग एकजुट होकर लालटेन और मछली के निशान पर वोट देंगे।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव में युवा नेतृत्व और हिम्मत है, जो बिहार को नई दिशा दे सकता है।
हजारों की भीड़, गूंजे नारे
जनसभा स्थल पर हजारों की भीड़ उमड़ी। सभा के दौरान “तेजस्वी यादव ज़िंदाबाद” और “बिहार मांगे रोजगार” के नारे लगातार गूंजते रहे।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि तेजस्वी यादव का यह तीखा बयान, अमित शाह के हालिया बयानों का सीधा जवाब है, जिससे बिहार की सियासत में गर्मी और बढ़ने की पूरी संभावना है।


















