• Home
  • Politics
  • तेजप्रताप यादव का नया सियासी समीकरण? रवि किशन से मुलाकात के बाद BJP एंट्री की अटकलें तेज
Image

तेजप्रताप यादव का नया सियासी समीकरण? रवि किशन से मुलाकात के बाद BJP एंट्री की अटकलें तेज

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है और अब दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। इसी बीच पटना एयरपोर्ट एक बार फिर राजनीतिक हलचल का केंद्र बन गया है, जहां देशभर के दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं।

हाल ही में पटना एयरपोर्ट पर एक दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला जब जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की मुलाकात भाजपा सांसद रवि किशन से हो गई। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराते हुए हाथ मिलाया और कुछ देर तक बातचीत भी की।

जानकारी के मुताबिक, बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का हालचाल पूछा और बिहार की चुनावी स्थिति पर चर्चा की। तेजप्रताप यादव ने कहा कि वे “बिहार के विकास के लिए काम करने वालों के साथ हैं।” मज़ाकिया अंदाज़ में उन्होंने कहा — “हम भी टीका लगाते हैं, रवि किशन भी।”

रवि किशन ने भी सौहार्दपूर्ण लहजे में जवाब दिया कि “राजनीति में कुछ भी संभव है। बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोलेनाथ के सभी भक्तों के लिए अपने दरवाजे खुले रखते हैं। हम निस्वार्थ सेवा में समर्पित हैं और किसी निजी स्वार्थ के लिए राजनीति नहीं करते।”

जब तेजप्रताप यादव से पूछा गया कि क्या वे भविष्य में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, तो उन्होंने सीधा जवाब न देते हुए कहा — “जो बेरोजगारी दूर करेगा, मैं उसके साथ हूं।”

वहीं रवि किशन ने तेजप्रताप की तारीफ करते हुए कहा — “यह तेजप्रताप यादव का दिल है जो लोगों की प्रशंसा अर्जित कर रहा है।”

बता दें कि तेजप्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल इस बार के विधानसभा चुनाव में 44 सीटों पर मैदान में है, जबकि तेजप्रताप खुद महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। पटना एयरपोर्ट पर हुई यह अप्रत्याशित मुलाकात अब सियासी गलियारों में चर्चाओं का विषय बन गई है।

Releated Posts

बिहार में सत्ता-समीकरण तेज़: शपथ ग्रहण से पहले NDA में ओहदों की खींचतान तेज़

बिहार की सियासत इस वक़्त उफान पर है। 20 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले…

ByByAjay ShastriNov 19, 2025

रोहिणी आचार्य के आरोप और लालू परिवार में बढ़ती आपसी कलह की पूरी कहानी

बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) अभी उबर भी नहीं पाई थी…

ByByAjay ShastriNov 18, 2025

RJD की समीक्षा बैठक में उठे चुनाव परिणामों पर सवाल, कोर्ट जाने की तैयारी

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी और अप्रत्याशित हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सोमवार को…

ByByAjay ShastriNov 17, 2025

लालू परिवार से दूरी के बाद रोहिणी कहां गईं? सिंगापुर नहीं, यहीं ठहरी हैं ‘लालू की लाडली’, रो-रोकर बैठ गया गला

बिहार चुनाव में करारी हार के बाद राजद ही नहीं, बल्कि लालू परिवार के भीतर भी लगातार उथल-पुथल…

ByByAjay ShastriNov 17, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top