राजधानी पटना में पिछले कुछ महीनों से पुलिस के लिए चुनौती बने चेन स्नेचिंग गैंग का पटना पुलिस और डीआईयू (DIU) की संयुक्त एसआईटी ने भंडाफोड़ कर दिया है। इस गिरोह का मुख्य सरगना शुभम (निवासी दानापुर) गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही चोरी के आभूषण खरीदने वाले तीन ज्वेलर्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापेमारी में लाखों रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और अन्य सामान बरामद किए हैं।
मई 2025 से सक्रिय था गिरोह, शहर में दे रहा था पुलिस को खुली चुनौती
सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि मई 2025 से सिटी में चेन स्नेचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही थीं। खासकर एसके पुरी थाना क्षेत्र में कई वारदातें दर्ज हुईं। गिरोह पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। एसएसपी के निर्देश पर विशेष टीम (SIT) का गठन कर इस मामले की गहराई से जांच शुरू की गई।
मसौढ़ी के संतोष और दानापुर के बिट्टू से खुला राज
जांच के दौरान पुलिस ने पहले मसौढ़ी के संतोष और दानापुर के बिट्टू को गिरफ्तार किया। दोनों से कड़ी पूछताछ में इस गैंग के सरगना शुभम का नाम सामने आया। इसके बाद एसआईटी ने जाल बिछाकर शुभम को गिरफ्तार कर लिया।
चोरी का सोना खरीदने वाले तीन ज्वेलर्स भी गिरफ्तार
शुभम की निशानदेही पर पुलिस ने उन तीन आभूषण दुकानदारों को भी पकड़ लिया, जो इस गिरोह से चोरी की चेन और सोने के आभूषण खरीदते थे। बरामद सामान की सूची इस प्रकार है—
सोने की चेन और लॉकेट
सोने का छोटा बिस्किट
सोने का कान का टॉप
₹10,000 नकद
3 मोबाइल फोन
घटना में प्रयुक्त बाइक
संपत्ति भी होगी जब्त, कार्रवाई जारी
सेंट्रल एसपी दीक्षा ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई यहीं नहीं रुकेगी। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति की जांच कर उन्हें कानूनन जब्त (अटैच) करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गैंग के बाकी सदस्यों और खरीददारों की तलाश भी जारी है।
शहर में राहत, पुलिस का सख्त रुख
पुलिस का दावा है कि इस गैंग के पकड़े जाने के बाद शहर में चेन स्नेचिंग की घटनाओं में बड़ी कमी आएगी। एसआईटी की टीम पूरे नेटवर्क को तोड़ने में लगी है।

















