आधी रात वारदात, पुलिस गश्ती और बैंकिंग सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल
पश्चिम चम्पारण जिले के बेतिया शहर में अपराधियों ने आधी रात ऐसी वारदात को अंजाम दिया, जिसने पुलिसिया पहरे और बैंकिंग सुरक्षा व्यवस्था—दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नगर थाना क्षेत्र के आलोक भारती चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एटीएम को अज्ञात चोरों ने रात करीब डेढ़ बजे गैस कटर से काट डाला और मशीन में रखे 12 लाख 52 हजार रुपये लेकर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि अपराधी पूरी तैयारी और प्रोफेशनल अंदाज़ में मौके पर पहुंचे थे। पहले एटीएम के ताले को गैस कटर से काटा गया, फिर भीतर रखी नकदी को समेटकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए चोर आराम से निकल गए। हैरानी की बात यह रही कि वारदात के कई घंटे बाद तक किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।
सुबह चोरी की जानकारी मिलते ही बेतिया पुलिस हरकत में आई और दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। एटीएम के आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
इस सनसनीखेज चोरी की पुष्टि करते हुए बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि अज्ञात चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर SBI एटीएम को काटा और उसमें रखी 12.52 लाख रुपये की नकदी चोरी की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और गहन जांच की जा रही है।
पुलिस एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ आसपास की दुकानों और सड़कों पर लगे कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। एसडीपीओ ने दावा किया है कि जल्द ही इस कांड में शामिल शातिर अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इधर, जाड़े के मौसम में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने आम लोगों की नींद उड़ा दी है। स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों का कहना है कि रात में पुलिस गश्ती कमजोर है, जिसका फायदा उठाकर अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लोगों का सवाल है कि जब शहर के बीचोंबीच बैंक का एटीएम सुरक्षित नहीं है, तो आम नागरिक की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी।
अब देखना यह होगा कि पुलिस इस नकदी कांड के आरोपियों तक कितनी जल्दी पहुंच पाती है, या यह मामला भी अन्य मामलों की तरह फाइलों में दबकर रह जाएगा।






















