बेगूसराय:
लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर मंगलवार की सुबह बेगूसराय-खगड़िया रेंज के डीआईजी आशीष भारती ने उगते सूर्य भगवान भास्कर को ‘उषा अर्घ्य’ अर्पित किया।
डीआईजी आशीष भारती ने श्रद्धा और भक्ति के साथ अर्घ्य देकर प्रदेशवासियों एवं क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि और मंगल की कामना की।

उन्होंने कहा कि छठ पूजा बिहार की सांस्कृतिक पहचान है और यह पर्व सामाजिक एकता, अनुशासन तथा पवित्रता का संदेश देता है।
डीआईजी ने घाटों पर मौजूद व्रतियों और श्रद्धालुओं से मुलाकात की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्कता बनाए रखने के निर्देश भी दिए।
छठ महापर्व के दौरान घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर विशेष इंतज़ाम किए गए थे ताकि व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जय छठी मइया! 🌅
✍️ अजय शास्त्री, संवाददाता




















