पटना/विशेष संवाददाता:
राजधानी पटना के काज़ीपुर इलाके में एक 23 वर्षीय युवती से नौकरी के झांसे में दुष्कर्म की दर्दनाक वारदात सामने आई है। पीड़िता, जो सुल्तानगंज की रहने वाली है, रोज़गार की तलाश में थी और इसी दौरान इंस्टाग्राम के जरिए खगड़िया के युवक राजवीर उर्फ कुंदन के संपर्क में आई।
राजवीर ने युवती को नौकरी का झूठा भरोसा दिलाया और 21 अक्टूबर को उसे काज़ीपुर नया टोला स्थित अपने किराए के कमरे में बुलाया। वहां उसने युवती के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने इस घटना के बाद शुक्रवार को कदमकुआं थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थानेदार अजय कुमार के निर्देशन में आरोपी राजवीर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी ने क्या किसी और युवती को भी नौकरी के नाम पर अपनी करतूतों का शिकार बनाया है।

















