खैरा (जमुई), संवाददाता।
सशस्त्र सीमा बल (SSB) 16वीं वाहिनी के समवाय परासी के जवानों ने रविवार को जनकपुरा गांव के समीप गिद्धेश्वर के घने जंगल में अवैध विस्फोटक सामग्री का बड़ा जखीरा बरामद किया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की आशंका जताई गई थी।
क्या-क्या मिला?
छापेमारी के दौरान टीम ने जंगल में खुदाई कर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की। इसमें शामिल हैं—
1.24 मीटर हाई एक्सप्लोसिव
कुकर के 6 ढक्कन
लोहे के 79 चेक वॉल्व (जिनका इस्तेमाल कुकर बम/IED तैयार करने में किया जाता है)
इन तमाम सामग्रियों को देखकर सुरक्षा बलों ने अनुमान लगाया कि इलाके में IED लगाकर सुरक्षा बलों पर हमला करने की योजना बनाई जा रही थी।
कैसे हुआ ऑपरेशन?
एसएसबी कमांडेंट अनिल पठानिया ने बताया कि शनिवार को अवैध विस्फोटक छिपाए जाने की इनपुट मिली थी।
इसके बाद द्वितीय कमान अधिकारी बांके बिहारी और कार्यवाहक कमांडेंट के निर्देश पर विशेष सर्च टीम बनाई गई।
टीम में शामिल थे—
सहायक कमांडेंट मन्नू सिंह बेनीवाल (नेतृत्व में)
25 एसएसबी जवान
बम खोज एवं निरोधक दस्ता
उपनिरीक्षक लाल बहादुर यादव
खुदाई के दौरान पहले लोहे के चेक वॉल्व मिले, जो एक ओर से बंद और दूसरी ओर से खुले थे—यह स्पष्ट संकेत था कि इनका उपयोग IED में किया जाना था। आगे खुदाई में प्लास्टिक के बोरे मिले, जिनमें विस्फोटक होने का संदेह था।
विस्फोटक नष्ट, ऑपरेशन सफल
सभी बरामद सामग्री को बम निरोधक दल ने सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया। इसके बाद बरामद सामान को गरही थाना को सौंप दिया गया।
एसएसबी अधिकारियों के अनुसार, समय रहते कार्रवाई नहीं होती तो यह विस्फोटक सुरक्षा बलों के लिए बड़ा खतरा बन सकता था। अभियान को पूरी तरह सफल बताया गया है।
अजय शास्त्री की रिपोर्ट

















